Wednesday, April 12, 2023
Saturday, April 1, 2023
सूर्य के 12 रूप ?
लाल किताब के फ़रमान और अस्ट्रॉलॉजी रीसर्च सेंटर होशियारपुर
Whatsapp 9417355500
दुनिया में बहुत से रंग होते हैं।सब से पुराना रंग गुलाबी माना गया है। लाल किताब में सूर्य के 12 खानों में क्या रंग दिखते हैं या हर खाने में क्या फल मिलता है, यह फल अच्छा या बुरा भी हो सकता है।
सूर्य खाना न १और बुध ७में तो व्यक्ति धर्मात्मा, बद कारी से दूर रहने वाला, मगर स्वभाव का गर्म , दिमाग़ तेज , लियाक़त वाला और सूर्य का फल नेक साथ में शुक्र और केतु भी अच्छे फल के होते हैं।मँदा फल मिलता है अगर शनि ८ में तो पत्नी पर भारी, मंगल ५ में तो लड़के पर भारी, शुक्र ७ तो बीमारियाँ ज़्यादा टी बी, ७ ख़ाली तो कुदरती पानी यानी वर्षा का पानी घर में रखे और दिन के समय संभोग ना करे तो सूर्य के उत्तम फल मिलेंगे।
सूर्य खाना न २ नेक फल का हो तो व्यक्ति ज़र, जोरू, ज़मीन के झगड़ों में नहीं पड़ता और अगर मँदा तो पड़ ही जाता है। मंगल ८ तो किसी से दान लेना तबाही देता है। चन्द्र ६ तो दोनो का फल नेक ही होता है।खुद कमा कर खाना ही उत्तम उपाय है साथ में शनि की चीजों को धर्म स्थान में देना अच्छा फल देगा।
सूर्य खाना न ३ इल्म ज्योतिष और ज्योतिष का रियाज़ नेक फल देगा, दिमाग़ और ज़ुबान का इस्तेमाल लाभ देगा तिजारत मँदा फल देगा। चन्द्र ६, ८, १२ में मँदा तो दिन में ही माया दौलत की चोरी या लग्न मँदा (शनि लग्न में और ७ , १० में कोई ग्रह हो) तो पड़ोसियों पर मँदा असर होगा।
सूर्य खाना न ४ रेशम का कीड़ा जो ख़ुद पत्ते खा कर दूसरों के लिए रेशम पैदा करता है, बुध १० तो उत्तम व्यापारी, विदेश में सफलता।बृहस्पति १० तो बृहस्पति का नीच फल नहीं मिलता अगर लालच और ख़ुदगर्ज़ ना हो तो, नहीं तो मँदा ही फल मिलगा । सोने की चोरी के वाक़यात होंगे।
सूर्य ५ और शनि ११ तो हर तरह से अच्छा फल मिलेगा। मशरिक़ पूर्व की दिवार के साथ रसोई उम्दा फल देगी। सूर्य ५ और बृहस्पति १० तो शादियाँ कई मगर सुख कम।
सूर्य ६ राहु २ और शनि ८ तो सूर्य ग्रहण सेहत, राजदरबार या सरकारी लाभ में कमी।उपाय के लिए धर्म स्थान में दूसरों द्वारा दी गई वस्तु, वहाँ से लेकर अपने पास रखे।
सूर्य ७ नीच फल का जीवन में अपयश मिले।शुक्र यां पापी खाना न २ तो पराई ममता गले लगी रहे, विवाहिक सुख में कमी, बुध ९ में तो ना गुल ना गुलज़ार, कितना भी काम कर ले फल कम ही मिलेगा।
सूर्य ८ और बुध २ तो पैसे की तंगी ही रहे मगर मंगल बद नहीं होगा, मंगल नेक फल ही देगा।
सूर्य ९ चाँदी का दान किसी से मत ले। बुध ३ तो सूर्य का मँदा फल मिलेगा। घर में पीतल के बड़े बर्तन बुध के जहर को ख़त्म करेंगे।
सूर्य १० अपनी कमी दूसरों को बताना या डिंडोरा पीटना मँदा फल देगा, वहम मत करे, ससुराल के साथ मिलकर कार्य मत करे, खाना न ४ ख़ाली तो ४०-४३ दिन लगातार ताम्बे का पैसा पानी में विसर्जन करे,सफ़ेद रंग की पगड़ी या टोपी पहन कर रखे ।
सूर्य ११ पूरा धर्मी साथ में ऐश पसंद, शनि की वस्तुएँ मीट, शराब बच्चों को नुक़सान। मूली, गाजर, शलगम रात को सिरहाने रख कर सुबह धर्म स्थान में दे।
सूर्य १२ केतु २ तो बहुत उत्तम फल मिलेंगे, बारोनक ज़िंदगी का मालिक।दस्ती काम या हुनर मन्दी के काम मत करे इससे सूर्य ग्रहण होगा। तिजारत या व्योपार लाभ देगा। झूठी गवाही, ज़मानत दे तो मँदा फल।घर का सेहन या बरामदा जितना खुला हो उतना उत्तम।
